Corona virus infection is continuously increasing in Delhi, the capital of the country, and the problem of beds is coming out in hospitals. Delhi Deputy Chief Minister and Education Minister Manish Sisodia has said that the Delhi government is working on providing beds at a fast pace. He said that in two weeks time the beds have been increased more than 3 times and on the war level we have increased the number of beds.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अस्पतालों में बेड की समस्या सामने आ रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार बहुत तेजी के साथ बेड उपलब्ध करवाने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दो हफ्ते के समय में 3 गुना से ज्यादा बेड्स बढ़ा दिए गए हैं और युद्धस्तर पर हमने बेड्स की संख्या बढ़ाई है.
#CoronavirusDelhi #ManishSisodia #oneindiahindi